श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। आज सुबह शर्मनाक घटना श्रीडूंगरगढ़ में घटित हुई और सरकारी अस्पताल के पास ही नाली में नवजात का शव मिला ये शव कन्या शिशु का है। बड़ी संख्या में आस पास के नागरिक मौके पर एकत्र हो गए है। मौके पर बिखरे खून के कारण अनुमान लगाया जा रहा है सम्भवतः डिलीवरी यहीं हुई हो। हैड कांस्टेबल आवड़दान पुलिस टीम ने बालिका शव को मोर्चरी में रखवाया है। साथ यहां आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहें है जिससे घटना का पता चल सकें। अगली अपडेट के लिए बने रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]