श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2019। पूर्वपालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता जीवराज नाई की प्रथम पुण्यतिथि पर लॉयन्स क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। शिविर संयोजक सुरेंद्र कुमार मारू ने बताया कि शिविर का आयोजन मूमल पैलेस में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष डालनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष का कोई व्यक्ति जिसका वजन 48 किलो हो, तथा हीमोग्लोबिन 12 से अधिक हो वह रक्तदान कर सकता है। लॉयन्स क्लब के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने रक्तदान को किसी के जीवन की रक्षा का ईश्वरीय मौका बताते हुए इसे महादान बताया। क्लब के सचिव रजनीश सैनी शिविर की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे है। पूर्वपालिका अध्यक्ष के परिवारजन भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं व नागरिकों से रक्तदान की अपील कर रहे है जिससे किसी का जीवन बच सके, ज्ञात रहे पूर्वपालिका अध्यक्ष जीवराज नाई एक साल पूर्व संदिग्ध सड़क दुर्घटना में अपने प्राण गवाएं थे और जांच अभी भी सीआईडी सीबी में चल रही है।