May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा शहर एवं देहात मंडल के संयुक्त प्रयासों से सोमवार को कस्बे के श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में “रन फार यूथ” निःशुल्क 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। क्षेत्र के युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए जागरूक करने एवं सेना सहित विभिन्न भर्तियों में भाग लेने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में अनेक भाजपाई मौजूद रहे। आयोजन में भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, छैलूसिंह शेखावत, किशनाराम गोदारा, रामेश्वरलाल पारीक, मांगीलाल गोदारा, विक्रमसिंह सत्तासर, रामनिवास महिया, महावीर अड़ावलिया, प्रदीप जोशी, पवन स्वामी, राजेन्द्र राजपुरोहित, रोशन अली छींपा, महेन्द्र सिंह लखासर, महिला मोर्चा की रेखा भादाणी, विजयलक्ष्मी पारीक, ममता आदि अतिथि रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में युवाओं को क्षेत्र का मान बढ़ाने के लिए अपने पुरूषार्थ को सही दिशा में लगाने का आह्वान किया। भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र राजूपत, देहात मंडल अध्यक्ष उत्तमनाथ सिद्ध, जिला उपाध्यक्ष भवानी तावणियां, भवानीसिंह, किशन पूरी, मनीष गिरी, प्रतापसिंह, ओमसिंह राजपुरोहित, योगेश सारस्वत, नवरत्नसिंह, मुदित आदि सक्रिय रहे। गांव लखासर के शीशपाल खिलेरी, जयहिंद स्पोर्टस एकेडमी से सिकदंर सिंह आदि भी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के फाईनल राऊंड का प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर भी किया गया। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप यह लाईव वीडियो अब देख सकते है।
ये बने विजेता, इनका रहा आयोजन सहयोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। प्रतियोगिता के आयोजन एवं संयोजन हेतु दौड़ के अनुभवी क्षेत्र के युवा एवं बीएसएफ के रामनिवास आंवला, एनएसजी कमाडो अशोक गोदारा, रामनिवास फौजी ने रैफरी की भूमिका निभाते हुए सक्रियता से व्यवस्थाएं संभाली। रामनिवास आंवला ने बताया कि पुरूष वर्ग में 160 धावकों ने बालिका वर्ग में 90 धाविकाओं ने भाग लिया। इनमें से कमांडो डिफेंस एकेडमी के जालुराम प्रथम, रामप्रताप द्वितीय, गोपाल सारण तृतीय, भंवरलाल सारण चतुर्थ, डालाराम पंचम एवं महेन्द्र छठें स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में सलोचना प्रथम, माया द्वितीय, पूजा तृतीय, जसोदा चतुर्थ, पूनम स्वामी पंचम एवं सीता डूडी छठें स्थान पर रहीं।
ये मिले पुरस्कार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। भाजयुमो द्वारा आयोजित की गई रन फार यूथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरूष प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजकों द्वारा दोनो वर्गों के प्रथम विजेता को 5100, द्वितीय उपविजेता को 3100 व तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता किशनाराम गोदारा ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहने वाले पुरूष एवं महिला दोनो वर्गों के खिलाडियों को 1100-1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया। कमांडो डिफेंस एकेडमी द्वारा छठें स्थान पर रहने वाले पुरूष एवं महिला दोनों खिलाडियों को पांच-पांच सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। नकद पुरस्कार के अलावा सभी विजेताओं को आकर्षक ट्राफियां भी प्रदान की गई व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!