





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2020। स्थानीय भाजपा नेता एंव समाजसेवी जुगलकिशोर तावनियां ने पार्टी भेद भूला कर मानवीय मूल्यों को बढ़ाते नई मिसाल प्रस्तुत की है। तावणियां कोरोना संकटकाल में क्षेत्र की जनता व प्रशासन का साथ तो पहले दिन से ही विनम्रता के साथ दे रहे थे और आज मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख की राशि जमा करवाई है।
सामान्यता इस बार यह देखा गया है कि कांग्रेस पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में वहीं भाजपा पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों द्वारा पीएम केयर फंड में सहयोग दिया गया है। लेकिन तावणियां ने यह मिथक तोड़ते हुए पीएम केयर फंड में सहयोग देने से पहले सीएम रिलीफ फंड में सहयोग देकर सेवा में भी राजनैतिक सोच रखने वाले लोगों के सामने प्रेरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। तावनियां ने कहा पार्टी विरोध अपने स्थान पर है और जरूरतमंदों की सेवा प्रथम स्थान पर है। इसीलिए अपने क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए यहां पर सहायता अभियान चलाया गया एवं इसके बाद अपने राज्य को मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से सहयोग दिया एवं अब अपने देश के लिए पीएम केयर फंड में सहयोग देगें। यह कोरोना संकटकाल में साथ मिल कर देश को विजयी बनाने का समय है ताकि हमारे लोग सुरक्षित रह सकें। ज्ञात रहें सरकार के “कोई भूखा ना सोए” कार्यक्रम में भी तावनियां ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित आसपास के गांवों तक जरूरतमन्दों को राशन पहुंचाया। अभी तक 60 दिनों तक के लॉकडाउन के दौरान तावनियां ने लगातार गरीब परिवारों की मदद की है। तावनियां क्षेत्र में लगातार राशन, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण कर रहें है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने चेक लेते हुए कहा कि समाजसेवी जुगलकिशोर तावनियां का कोरोना संकटकाल में क्षेत्र की सेवा में किए गए कार्य अत्यंत प्रेरणीय रहें है। प्रशासन ऐसे समाजसेवकों का साधुवाद ज्ञापित करता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता जुगलकिशोर तावनियां ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख का चेक उपखंड अधिकारी को सौंपा।