श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 नवबंर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में पर्चे भरें जाने की अंतिम तिथि सोमवार को है और अभी तक क्षेत्र में टिकिट फाईनल में पेच अड़े है। महिला प्रधान पद के लिए नेताओं की खींचतान व सांठगांठ का दौर अभी तक चल ही रहा है। वहीं जिले में ये चुनाव भाजपा के भीतर चल रही रस्साकशी का भी निर्णायक दौर माना जा रहा है। जिले की राजनीति में हलचल है और चुनावी माहौल में आज सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल का श्रीडूंगरगढ आना और घूमचक्कर पर स्थित एक होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिससे फिर से भाजपाई राजनीति में गर्माहट बढ़ने लगी है। हालांकि इसे जयपुर से बीकानेर जाते हुए मार्ग में सामान्य रूकना ही बताया गया है परन्तु राजनीति मे कयासों का लगाया जाना आम है। यहां भाजपा के क्षेत्रीय नेता विनोदगिरी गुसाईं ने रविशेखर का स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश बारूपाल, महेंद्रसिंह राजपूत ने भी माल्यार्पण किया। जिला परिषद के उम्मीदवार भागीरथ सिंह, मूलाराम मेघवाल, पंचायत समिति उम्मीदवार कोडाराम भादू, अमित गिरी, काजू खान कयामखानी, रजत आसोपा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।