May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2021। आज क्षेत्र के गांव जालबसर में सांसद व मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नकोदेसर-जालबसर रोड का लोकार्पण किया। 3 करोड़ 60 लाख की लागत लागत से बनी ये 12 किलोमीटर सड़क अनेक गांवो के ग्रामीणों के लिए राहत देगी। लोकार्पण समारोह में सांसद ने केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी दी व किसानों से फसल बीमा करवाने की अपील की। यहां उदरासर, जालबसर, धोलिया के युवाओं ने अपने गांवो के लिए कई ज्ञापन दिए परन्तु कोई नई घोषणा मंच से सांसद ने नहीं कि। जालबसर के ग्रामीणों की पानी की टंकी की समस्या का शीघ्र निदान का आश्वासन दिया। मंत्रीजी का स्वागत करने बड़ी संख्या में आस पास के गांवो से ग्रामीणों के साथ स्थानीय भाजपा के सभी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहें। विधायक गिरधारीलाल महिया ने मंत्री मेघवाल का आभार व्यक्त करते हुए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विकास कार्य करवाने की मांग की। समारोह में विधायक सुमित गोदारा, भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, जिलामहामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, बीकानेर महापौर प्रतिनिधि गुमानाराम राजपुरोहित, पूर्व चैयरमेन शिव स्वामी व रामेश्वरलाल पारीक, जिलापरिषद सदस्य प्रतिनिधि सुभाष कमलिया,पूर्व जिलापरिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, मोमासर मण्डल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, वाइस चैयरमेन बंशीधर सुथार, जिला कार्यसमिति सदस्य विक्रमसिंह सत्तासर, प.स.सदस्य प्रतिनिधि भिंयानाथ सिद्ध, पार्षद जगदीश गुर्जर , शहर महामंत्री महेश राजोतिया, शहर महामंत्री प्रदीप जोशी, पूर्व सरपंच जेठाराम भाम्भू, पूर्व महामंत्री जीतू सैनी, अरविंद चारण, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियाँ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उदरासर सरपंच किसनाराम गोदारा, जालबसर सरपंच, आडसर सरपंच शिव जोशी आदि शामिल रहे। जालबसर सरपंच बेगराज लूखा, भाजपा कार्यकर्ता मालाराम शर्मा, रणजीत सिंह, रामकुमार उदरासर, श्रवण शर्मा, धर्माराम कूकना ने सभी का स्वागत किया व आभार भी जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नकोदेसर- जालबसर सड़क का लोकार्पण किया मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ विधायक गिरधारीलाल महिया व विधायक लूणकरणसर सुमित गोदारा ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोकार्पण समारोह में मंच पर मंत्री के साथ विधायक गिरधारी लाल महिया, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा सहित जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!