श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जनवरी 2020। नए साल की दस्तक के साथ एक नई चुनौती श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी नजर आ रही है। वायरस जनित बर्ड फ्लू बीमारी जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकती है और इसका राज्य में सामना करने के लिए मुख्यमंत्री ने आपात बैठक भी बुलाई है। पांचू, लूणकरणसर के बाद आज श्रीडूंगरगढ़ में चिंता बढ़ने लगी है और रेलवे स्टेशन के पास लगे पीपल के पेड़ों पर, रेलवे वाटिका में, स्टेशन पर ओर आसपास के क्षेत्र में 20 से अधिक कौवे मृत मिलने से आस पास के नागरिक सहम गए है। स्टेशन निवासी गोपाल पारीक ने बताया कि यहां पिछले 4-5 दिनों से हर रोज बड़ी संख्या में कौवे मरे हुए मिल रहे हैं ओर मरे हुए कौवों को कुते अपना भोजन बना रहे हैं। गांव बाना में भी 2 कौवे एक ही पेड़ के नीचे मृत मिले है। वन विभाग बीकानेर की चेतावनी के बाद टाइम्स द्वारा नागरिकों को सचेत किया गया व इस खतरे से सावधानी बरतने की बात कही गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि नागरिक इनसे दूर रहें और छुए नहीं व ज्यादा नजदीक नहीं जाए। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र सोनी भी मौके पर पहुंचे है व नागरिकों से दूर रहने की अपील भी कर रहें है।