खड़ी बस में पीछे से जा भिड़ी बाइक, दो घायल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जुलाई 2024। दिल्ली व जयपुर के मेगा हाइवे पर स्थित घुमचक्कर पर खड़ी बसे हादसों को न्यौता दे रही है। सैंकड़ो गांवो के मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड नहीं होने से आए दिन सड़क दुर्घटनाए हो रही है। कुछ देर पहले ही घुमचक्कर पर एक मोटरसाइकिल हाइवे पर खड़ी बस में पीछे से आकर टकराई जिसमें दो युवक चोटिल हो गए। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और डॉ अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी द्वारा दोनों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां घायल 30 वर्षीय संजय पुत्र भंवरलाल माली व 25 वर्षीय संजय पुत्र विजय लुहार का उपचार किया गया। मेडिकल ऑफिसर रमाकांत शर्मा ने बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है।  नीचे दी लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो:- https://fb.watch/twxnfHnZWK/