श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2020। जिले में कोरोना लगातार बढ़ रहा है एवं बुधवार एक जुलाई को 21 नए मरीजों के साथ एक मृत्यू भी कोरोना के नाम रही। बुधवार को सुबह तीन, बाद में दस एवं रात की रिपोर्ट में 7 और 4 पॉजिटिव आए है। इन सात में से एक मृतका की रिपोर्ट भी शामिल है। करीब दस दिनों से बुखार जुखाम से पीडित यह महिला कोरोना जांच से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। बुधवार शाम को कोरोना का आंकडा जिले में 359 हो गया है