सरपंचाई के दंगल की बड़ी खबर, दूसरे ओर तीसरे चरण के चुनाव भी स्थगित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जनवरी 2020। पंचायत चुनाव में रविवार को बड़ी खबर आई है जब राज्य में दूसरे ओर तीसरे चरण में होने वाले चुनाव भी स्थगित कर दिए हैं। नई पंचायतों के गठन को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच पहले चौथे चरण के स्थगित किये गए थे और अब द्वितीय व तृतीय चरण के चुनाव स्थगित कर दिए गए है। सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे याचिका राजस्थान स्टेट बनाम जयसिंह के तहत आये आदेश के बाद राज्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने चुनावो को स्थगित कर दिया है।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के चलते आगामी आदेश तक द्वितीय व तृतीय चरण के चुनाव स्थगित कर दिए गए है। यह खबर आने के साथ ही दूसरे चरण के चुनावों की तैयारी में लगे ग्रामीण नेताओ में हताशा फैल गयी है।