श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2021। राज्य सरकार ने अनलॉक 2 की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नए निर्देशों के अनुसार बाजार की सभी दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेगी। 10 जून से रोडवेज व निजी बसों का संचालन प्रारंभ होगा। यात्रा के दौरान कोई खड़ा होकर यात्रा नहीं कर सकेगा। बसों का एक जिले से दूसरे जिले में हो सकेगा। पेट्रोल डीजल भरवाने पर लगी रोक हटाई, सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक भरवा सकेंगे तेल। सरकारी कार्यालय पर 50 प्रतिशत कार्मिक उपस्थित रहेंगे। स्कूलों में विद्यार्थियों को आने की अनुमति नहीं होगी। शराब की दुकाने संशोधित आदेशों से खुलेगी। वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा जो शुक्रवार 5 बजे प्रारंभ होगा। शादी समारोह 30 जून के बाद ही होंगे।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]