अभिभावकों के लिए बड़ी खबर स्कूल नही खुलने तक नही देनी होगी फीस, राज्य सरकार जारी करेगी आदेश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2020। पूरे राज्य में अभिभावकों द्वारा चल रहे स्कूल नही तो फीस नही आंदोलन के बाद मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने अभिभावकों को राहत दी है। डोटासरा ने आज स्कूत 15 मार्च से स्कूल नही खुलने तक फीस वसूली पर रोक लगाने की बात कही है। डोटासरा ने अपने ट्वीट में स्पष्ट किया है कि पूर्व में 30 जून तक फीस नही लेने के आदेश दिए गए थे और अब नए आदेश निकाल कर स्कूल खुलने तक फीस नही वसूलने के निर्देश जारी किए जाएंगे। हालांकि फीस माफी पर अभी कोई स्पष्ट निर्देश नही आये हैं अभी केवल फीस वसूली पर रोक लगाई जा रही है। विदित रह3 की श्रीडूंगरगढ़ सहित पूरे राज्य में अभिभावकों द्वारा स्कूल नही तो फीस नही मूवमेंट चलाया जा रहा था। राज्य सरकार के निर्देशों बाद अभिभावकों को एक बार राहत मिली है। हालांकि सभी स्कूल संचालक गत सत्र में 15 मार्च से पहले की फीस मांग सकेंगे और 15 मार्च के बाद कि फीस स्कूल नही खुलने तक नही वसूल सकेंगे।