श्रीडूंगरगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर, इस बार सात गांवों में होगी सरकारी खरीद।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अप्रेल 2020। खेतों में रबी की फसल तैयार है एवं किसान अपनी फसलों को निकाल कर एकत्र भी कर चुके है। लाकडाउन की वजह से बाजार में फसलों के भाव नहीं मिल रहे और ऐसे में किसानों को केवल सरकारी सर्मथन मुल्य पर खरीद का इंतजार है। सरकार ने किसानों का इंतजार को दूर करते हुए एक कदम बढाया है एवं एक ही केन्द्र पर अधिक भीड़ नहीं होने देने के लिए इस बार तहसील क्षेत्र में 7 गांवों में खरीद केन्द्र बनाने की घोषणा की है। खरीद भले ही 1 मई के बाद शुरू होगी एवं आने वाले 15 दिनों में खरीद संबधी अन्य सभी जानकारियां भी सरकार द्वारा दे दी जाएगी लेकिन वर्तमान में क्षेत्र के किसानों के लिए यह जान लेना जरूरी हो गया है कि क्षेत्र के गांव रीड़ी, दूसारणा, बापेऊ, बरजांगसर, सोनियासर, ऊपनी, मोमासर में खरीद केन्द्र स्थापित किए जाएगें। विदित रहे कि प्रतिवर्ष खरीद केन्द्र केवल श्रीडूंगरगढ़ में ही होता था एवं इस कारण हजारों की संख्या में किसान श्रीडूंगरगढ़ अपनी ऊपज बेचने आते थे। लेकिन अब किसानों को इन सात जगहों पर अपने अपने गांव के नजदीक होने के अनुरूप सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी ऊपज सरकार को बेच पाना संभव हो जाएगा।