बिग ब्रेकिंग श्रीडूंगरगढ़ में तीन दिनों बाद गुरुवार को सात स्थानों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2021। वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण क्षेत्र में सोमवार से शून्य वैक्सीननेश रहा और नागरिक बेसब्री से टीकाकरण का इंतजार कर रहें थे। अब तीन दिनों बाद 8 जुलाई गुरुवार को क्षेत्र में सात स्थानों पर वैक्सीन लगेगी। 18 प्लस को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगाई जाएगी तथा कल वैक्सीन के दोनों डोज अलग अलग स्थानों पर लग सकेंगे। बता देवें क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी पर कोवैक्सिन की डोज तथा सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, पूनरासर, ऊपनी, सांवतसर, तोलियासर में कोविशिल्ड के डोज लगाएं जाएंगे।