July 13, 2025
IMG-20250105-WA0051

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जनवरी 2025। दिवंगत दानाराम भामूं की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में बीकानेर व चूरू जिले से उनके मित्र, समर्थक, ग्रामीण व युवा उमड़े और भामूं को पुष्पाजंलि अर्पित की। राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने भामूं को राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर राजनीति में सुचिता व ईमानदारी का पालन करते हुए जीवनपर्यंत प्रेरणीय जीवन का आदर्श प्रस्तुत करने वाला नेता बताया। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने भामूं को शिक्षा व नशामुक्ति के लिए प्रेरणा देने वाली मिसाल बताते हुए आज युवाओं को उनके आदर्श पथ पर चलने की बात कही। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने क्षेत्र में भामूं को किसान हित में सिंचित क्रांति का अग्रदूत बताते हुए श्रद्धाजंलि दी। पूर्व प्रधान सूरजमल भुवांल व नोखा विधायक प्रतिनिधि अतुल डूडी ने भामूं के व्यक्तित्व को विराट बताते हुए युवाशक्ति को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। सभा की अध्यक्षता करते हुए एमडीएस छात्रावास समिति के अध्यक्ष डॉ श्यामसुदंर आर्य ने भामूं की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष समिति द्वारा क्षेत्र में नशा मुक्ति दिवस मनाने की घोषणा की। आर्य ने सभी का आभार जताया। परिवार के श्रवण भामूं, एडवोकेट जगदीश भामूं, बजरंग भामूं, प्रह्लाद भामूं, रामकरण भामूं सहित पूरा परिवार सभा में शामिल हुआ। महिलाएं भी सभा व नशामुक्ति रैली में शामिल हुई। गांव मोमासर से बड़ी संख्या में ग्रामीण बसें लेकर पहुंचे व गांव के बड़े नेता को पुष्पाजंलि अर्पित की।
निकाली रैली, दी नशामुक्ति की प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एमडीएस छात्रावास के प्रांगण से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक नशा मुक्ति रैली निकाली गई। नशे के खिलाफ जागरूकता के नारे लगाते हुए उत्साह से युवाओं ने बड़ी संख्या में रैली में भाग लिया। वक्ताओं ने पूर्व प्रधान दिवंगत दानाराम भामूं की नशा मुक्ति मुहिम को गति देने का आह्वान किया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से प्रदेश भर में शराब व नशा बंद करने की मांग की गई। नेताओं ने कहा कि दुर्घटनाएं, हिंसात्मक घटनाएं, महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाओं के पीछे नशा है। नशामुक्ति के लिए प्रयासरत डॉ श्याम सुदंर आर्य ने सरकारों से नशे के व्यापार से कमाई का लालच नहीं कर, युवा शक्ति को बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही। ज्ञापन में धीरदेसर चोटियान के ग्रामीणों की गांव में शराब बंद करने की मांग को लेकर उस पर ध्यान देने की मांग भी की गई।
इन्होंने किया संबोधित, ये हुए शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एमडीएस छात्रावास के प्रांगण में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में सभी वक्ताओं ने दिवंगत दानाराम भामूं के साफ सुथरे व ईमानदार राजनीतिक जीवन को याद किया वहीं उनके शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य व नशा मुक्ति आंदोलन के लिए दी गई सीखों से प्रेरणा लेने की बात कही। वक्ताओं ने उनसे जुड़े संस्मरण सुनाए। सभा में चूरू व बीकानेर क्षेत्र के अनेक नेता, श्रीडूंगरगढ़ के नेता, समाजसेवी, सक्रिय कार्यकर्ता व आमजन भी पहुंचे। सभा में सरपंच हेतराम जाखड़, सरपंच जसवीर सारण, सुनील टेऊ, सुनील सत्तासर, साहित्यकार श्याम महर्षि, तुलसीराम गोदारा, प्रभूदयाल जाखड़, डॉ विवेक माचरा, पूनमचंद नैण, लक्ष्मण खिलेरी, डॉ एमपी बुडानिया, सोहन गोदारा, मोमासर से उपसरपंच जुगराज संचेती, विद्याधर शर्मा, अशोक पटावरी, तुलसीराम चोरड़िया, कुंभाराम सिद्ध, संतोष कुमार नैण, नारायणनाथ सिद्ध, श्रवणराम जाखड़, जेठाराम भामूं, प्रभुराम बाना, चंद्राराम आर्य, सोहनलाल ओझा, राधेश्याम सारस्वत, विमल भाटी, पूर्व प्रधान भागुराम सहू, श्रीगोपाल राठी, चेतराम थालोड़, नोरंग वर्मा, लिछमणराम जाखड़, हरिशचंद्र विश्नोई, तुलछीराम चोरड़िया, सुभाष पूनियां, बीआर गांधी, मोहन कुलड़िया, पुरखाराम सहू, मोहनलाल भादू, गोपाल सायच, हरिप्रसाद भादू, बजरंगलाल सेवग, रामचंद्र गोदारा, नेतराम गोदारा, कमल नाई, विजयराज सेवग, भीखमचंद सांगवा, कुंभाराम घिंटाला, रामलाल जाखड़, गणेशाराम पोटलिया, ओमप्रकाश भादू, मोडाराम महिया, संदीप दुसाद, भरत सुथार, जिज्ञासू सिद्ध, रामकिशन गावडिया, प्यारेलाल ढूकिया, लक्ष्मीनारायण भादू, लक्ष्मणराम खिलेरी, मुखराम गोदारा, अशोक शर्मा, रतनसिंह राठौड़ केऊ सहित भामूं के पैतृक गांव मोमासर सहित क्षेत्र के सभी गांवों से वरिष्ठजन श्रृद्धाजंलि देने पहुंचें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व प्रधान दानाराम भामूं को श्रद्धाजंलि देने उमड़े लोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने भामूं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने युवाओं को भामू के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने भामू को कृषि सिंचाई की क्रांति के जनक बताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ श्यामसुंदर आर्य ने सभी का आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नशा मुक्ति रैली निकालकर तहसीलदार कुलदीप मीणा को सौंपा ज्ञापन।