May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2023। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक आज छात्रावास प्रांगण में एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई व बैठक में भामू परिवार मोमासर की ओर से हड़मानाराम भामू व दानाराम भामू, भींवाराम भामू एवं बजरंगलाल भामू ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण हेतु दो लाख एक हजार रुपये एवं छात्रावास में 35 पंखों हेतु इक्यावन हजार रुपये का चेक अध्यक्ष श्याम सुन्दर आर्य को सौंपा। मौजूद सभी समिति सदस्यों ने भामू परिवार का आभार जताया। बैठक में आर्य ने कहा कि हम समाज की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। बालक एवं बालिकाओं को अच्छी शिक्षा हेतु छात्रावास, कॉलेज, स्टेडियम, लाइब्रेरी, खेल ग्राउंड एवं स्थायी सांघठनिक व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। बैठक में सुशील सेरडिया ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में पूर्व प्रधान दानाराम भामू, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, मुलाराम भादू, भींयाराम भामू, दुलाराम पुनियाँ, मगाराम जाखड़, मोहनलाल गोदारा, गंगाराम गोदारा, डालूराम सींवर, तोलाराम सिहाग, रेवंतराम दुसाद, हेतराम राहड़, भूराराम बेदा, हंसराज गोदारा, हनुमान महिया, भंवरलाल जाखड़, डूंगरराम गोदारा, रामनिवास भुंवाल,जगदीस गोदारा, भंवरलाल खिलेरी, हरिराम पुनियाँ, पन्नालाल सारण, गौरव टाडा, गोपी पुनियाँ, श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भामू परिवार मोमासर के वरिष्ठ सदस्यों ने एक कमरे के लिए दो लाख एक हजार तथा पंखो के लिए 51 हजार रूपए का चेक सौंपा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!