



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खासी चर्चा में रही है और क्षेत्र के कांग्रेसी नेता ने इस यात्रा में सक्रियता से भाग लेकर क्षेत्र में इस चर्चा को और बढ़ा रहें है। कांग्रेस के प्रमुख संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने इस यात्रा के दौरान पंजाब के होशियारपुर क्षेत्र में राहुल गांधी से मुलाकात की। भादू ने राहुल गांधी को संगठन की गतिविधियों और सक्रियता के बारे में विस्तार से बताया और पंचायती राज के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की विकास योजनाओं व संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की गई। पंजाब प्रदेशाध्यक्ष राजा अमरिंदर सिंह वरिंग ने भी भादू से लंबी चर्चा की। विदित रहे की भादू ने इससे पहले यात्रा के राजस्थान से गुजरने के दौरान प्रदेश यात्री के रूप में पूरे 17 दिन की यात्रा में भाग लिया था और 550 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी की थी। भादू ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान ज्यादातर समय राहुल गांधी के साथ घेरे में ही रहे थे ओर कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं से हुई मुलाकातों में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के राजनीतिक हालातो पर व्यापक चर्चा हुई।
