लखासर टोल पर उत्पात, चार युवकों का हंगामा और सलाखों के पीछे, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्रवाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2021। नेशनल हाईवे स्थित टोल प्लाजा में टोल नहीं देने की बात को लेकर हरियाणा के चार युवकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। शनिवार दोपहर को हुई इस घटना की सूचना टोलकार्मिकों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाईश का प्रयास किया। लेकिन युवक नहीं माने तो पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त इन चारों युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि हरियाणा के नारनौल थाना क्षेत्र के गांव गेहली निवासी अनिल नाई, धर्मवीर जाट, बलवंत जाट और नारनौल निवासी राकेश ब्रह्मण लखासर टोल प्लाजा पर कार्मिकों के साथ झगड़ा करने लगे। चारों जनें शराब के नशे में थे एवं इस कारण चारों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।