श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2020। तहसील के मोमासर निवासी गौरीशंकर खटीक पूरे बीकानेर जिले में खटीक समाज के जिलाध्यक्ष बने है। उनके अध्यक्ष पद संभालने पर शनिवार को गांव में उनका सम्मान किया गया। वार्ड पंच पवन कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को आयोजित सम्मान कार्यक्रम में उपसरपंच जुगराज संचेती, भंवरा राम सहू, सुखराम गोदारा, किसन सारण, समाजसेवी उत्तम सांखला, ताराचंद खटीक, चंदना राम गोदारा, सुरजा राम, ग्राम पंचायत के वार्ड पंच, व ग्रामीण उपस्थित रहे। उपसरपंच जुगराज संचेती ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए साफा पहना कर स्वागत किया। गौरीशंकर खटीक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सदैव समाज सेवा में तत्पर रहने की बात कही।
Leave a Reply