



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2023। वार्ड 23 के नागरिक वार्ड की गलियों में जमा गंदे पानी से बुरी तरह से परेशान हो गए है। नागरिकों ने बताया कि बार बार पालिका में शिकायत करके वे हैरान हो गए है। आज वार्ड पार्षद रामसिंह जागीरदार ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पालिका को पानी निकासी की व्यवस्था करवाने के लिए पाबंद करने की गुहार लगाई है। रामसिंह ने कहा कि वार्ड में घरों का पानी सड़कों पर फैलता है और चैम्बर बुरी तरह से जाम हो गए है। एक पखवाड़े से नागरिक बेहाल है और पालिका में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पार्षद ने कहा कि पालिका बजट नहीं होने का रोना दिखाकर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहें है। पार्षद ने बताया कि वार्ड के नागरिकों में भारी रोष है और शीघ्र सफाई नहीं हुई तो वे सभी पालिका भवन के आगे धरना देगें।
