श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अधिकांश गांवों में सावन सूखा गया एवं भादवे में भी कुछ ही गांवों में अभी तक बारिश हो पाई है। ऐसे में क्षेत्र के लोग अब बरसात के लिए तरस रहे है और भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे है। इन्हीं प्रयासों के तहत रविवार को योग संस्थान द्वारा श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर हवन व वृक्षारोपण किया गया। योग शिक्षक गोविंदराम सोनी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ सिविल कोर्ट के पीछे योग एवं प्राणायाम की निःशुल्क कक्षाएं कई वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। इसी भूमि पर रविवार को बारिश की कामना के साथ इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए हवन का आयोजन किया गया। हवन में गायत्री मंत्रों की आहुतियां दी गई। हवन के बाद पौधारोपण किया गया एवं पौधों के पालन पोषण का संकल्प लिया गया।