May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अप्रेल 2023। विधायक गिरधारीलाल महिया ने बाबा साहेब की जन्म जयंति पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि अपने हक के लिए संघर्ष करने की सीख देने वाले बाबा के जीवन से संघर्ष की प्रेरणा लेवें हर नागरिक। धीरदेसर चोटियान में आयोजित समारोह में बोलते हुए महिया ने सभी से एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। यहां बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई व श्यामसुन्दर आर्य व सहकारी समिति अध्यक्ष तोलाराम चोटिया ने जीवन में परिवर्तन का एकमात्र रास्ता शिक्षा को ही बताया। समारोह के मुख्य वक्ता एडवोकेट ओमप्रकाश बारोटिया ने मंच संचालन करते हुए बाबा साहेब के जीवन के अनेक वृतांत बताएं। समारोह में पूर्व सरपंच बजरंगलाल चोटिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि त्रिलोक मेघवाल, वार्ड पंच भंवरलाल बारोटिया, गणेश सुथार, रामूराम चोटिया, सुगनाराम चोटिया, सांवरमल सहू, रामचन्द्र पड़िहार, खेमाराम बारोटिया, चुन्नीलाल बारोटिया, तेजाराम बरोटिया, ताजाराम बारोटिया, मास्टर हरिराम बारोटिया, एसआई रजीराम बारोटिया, सुगनाराम चोटिया, गंगाराम बारोटिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।


अंबेडकर हॉस्टल में मनाई जयंति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डॉ भीमराव अंबेडकर हॉस्टल में बाबा साहेब की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान रामलाल मेघवाल, भीमआर्मी तहसील अध्यक्ष संदीप जयपाल, भगवान कालवा, देवेंद्र नवल, प्रकाश गांधी, एड. ओमप्रकाश मोहरा आदि उपस्थित रहे। होस्टल इंचार्ज लेखराम खामिवाल ने सभी का मुंह मीठा करवाया व बधाई दी।


बीरमसर में बाबा साहेब को दी श्रद्धाजंलि, लिया संकल्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बीरमसर में सामाजिक एकता का संकल्प लेते हुए युवाओं ने बाबा साहेब का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। यहां जालबासर सरपंच ओमप्रकाश लूखा, सुनिल तावणियां, लकेश चौधरी, लालचंद गोयल, सांवरमल, रामनिवास, मांगीलाल डोटासरा, आसुरा, भैराराम, केसराराम, कुम्भाराम, गांगाराम ईमीचंद, मूलचंद, अशोक, मुकेश, सुभाष, किसन, विकास सहित अनेक युवा मौजूद रहें।


राजेडु में मनाई धूमधाम से जयंति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव राजेडु में बाबा साहेब के जन्मदिन पर केक काटा गया व मिठाईयां बांटी गई। रणजीत साहू की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में मनीराम मेघवाल, शिवशंकर मेघवाल, राजेश मेघवाल, मनीष मेघवाल, लिखमाराम मेघवाल, दुर्गाराम मेघवाल, हंसराज मेघवाल, श्रीराम मेघवाल, बीरबल गरबा, दानाराम मेघवाल, भगवानाराम मेघवाल, रतनलाल मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। आयोजन में संगठित होकर संघर्ष करने व शिक्षा पर ध्यान देने पर चर्चा की गई।


बाना में मनाई जयंति, पुष्पाजंलि अर्पित की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाना में बाबा साहेब को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लेते हुए युवाओं ने जन्म जयंति उत्साह पूर्वक मनाई। बाबा साहेब के चित्र में पुष्पाजंलि अर्पित की व जय भीम के नारे लगाए। इस दौरान अमराराम, शेराराम, मोहनराम, सोहनराम, भागीरथ, ईश्वराराम, रामलाल, ऊदाराम, ओमप्रकाश, बुधाराम, रामलाल नायक, सीताराम जाट, पन्नाराम, भवानी सहित अनेक युवा मौजूद रहें।

रमन आई.टी.आई में अम्बेडकर जयन्ति मनाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन आई.टी.आई में अम्बेडकर जयन्ति मनाई गई। बाबा साहब के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर संस्थान निदेशक कुम्भाराम घिन्टाला ने उनका जीवन परिचय दिया। विद्यार्थी मनफूल और सुरेश ने बाबा के जीवन संघर्ष के बारे में जानकारी दी। इस दौरान आई.टी.आई कालेज के अनुदेशक रमेश चन्द्र, धर्मेन्द्र , सुरत सिंह, राकेश एवं कानाराम उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!