श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसंबर 2024। नए साल 2025 में आगामी 26 जनवरी को श्रीडूंगरगढ़ से रूणिचा में बाबा के धोक लगाने चांदी की ध्वजा लेकर श्रद्धालु रवाना होंगे। बिना विश्राम के डाक ध्वजा के रूप में लगातार दौड़ते हुए बाबा के जयकारों के साथ रामदेवरा पहुंचकर बाबा के दर्शन कर यात्रा पूर्ण होगी। तीसरी बार आयोजित ये डाक ध्वजा यात्रा धोलिया रोड स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर से निकलेगी। इस संबंध में विभिन्न पैदल यात्रियों के संघो से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक रविवार रात को संपन्न हुई। बैठक में अयोध्या के पैदल यात्रियों द्वारा यात्रा को रवाना करवाए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं डोर टू डोर संघ के अध्यक्ष संजय करनाणी व ध्वजा यात्रियों द्वारा चांदी की ध्वजा बाबा को चढ़ाई जाएगी। बैठक में शामिल सदस्यों को आयोजन से संबंधित विभिन्न तैयारियों के कार्य वितरित किए गए। बैठक में एड रणवीरसिंह, रामकुमार चौधरी, अणताराम नाई, नारायण सुनार, बाबूलाल नाई, बनवारी पारीक, प्रह्लाद सोनी, विनोद तोलम्बिया, हंसराज माली, बालाराम सोनी, उमाशंकर सोनी, तिलोक सुथार, गौरीशंकर माली, केके जांगीड़, ललित खंडेलवाल सहित अनेक श्रद्धालु उत्साह के साथ शामिल हुए। इस यात्रा में शामिल होने के लिए बाबा के भक्त नारायण सुनार 9950791913 नबंरो पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते है।