श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसम्बर 2023। शरीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती 2022 में राज्य के 4 तथा बाहर के 3 विश्वविद्यालयों से बीपीएड की डिग्री लेकर आए अभ्यर्थियों को नियुक्तियां नहीं मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक मुख्यालयों) को भेजे पत्र में 7 विश्विद्यालयों से बीपीएड की डिग्री लाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं देने और अगर नियुक्ति नहीं देने और अगर नियुक्ति दी गयी है तो उसे निरस्त करने के निर्देश दिए है।
ये है वे सात विश्वविद्यालय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अमरावती विवि (जिसका वर्तमान नाम संत गाडगे बाबा अमरावती विवि) अमरावती महाराष्ट्र, सिंघानिया विवि झुंझुनूं, सनराइज विवि अलवर, जेएनयू विवि जोधपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विवि उदयपुर, सत्य साई विवि रायपुर छत्तीसगढ़ शामिल है।