May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 नवंबर 2020। 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

शास्त्रों के अनुसार तिथि के पठन और श्रवण से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है ।
* वार के पठन और श्रवण से आयु में वृद्धि होती है।
* नक्षत्र के पठन और श्रवण से पापो का नाश होता है।
* योग के पठन और श्रवण से प्रियजनों का प्रेम मिलता है। उनसे वियोग नहीं होता है ।
* करण के पठन श्रवण से सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है ।
इसलिए हर मनुष्य को जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए नित्य पंचांग को देखना, पढ़ना चाहिए ।

🌻मंगलवार, 03 नवंबर 2020🌻

सूर्योदय: 🌄 06:53
सूर्यास्त: 🌅 17:47
चन्द्रोदय: 🌝 19:45
चन्द्रास्त: 🌜09:00
अयन 🌕 दक्षिणायने
ऋतु: ❄️ हेमंत
शक सम्वत: 👉 1942
विक्रम सम्वत: 👉 2077
मास 👉 कार्तिक
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 तृतीया – 27:24 तक
नक्षत्र 👉 रोहिणी – 26:30 तक
योग 👉 परिघ – पूर्ण रात्रि तक
करण 👉 वणिज – 14:21 तक
विष्टि – 03:24 तक
अभिजित मुहूर्त 👉 11:58-12:45
राहुकाल 👉15:03-16:25
चंद्रवास 👉 दक्षिण
दिशाशूल 👉 उत्तर
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 तुला
चंद्र 🌟 वृष
मंगल 🌟 मीन (उदित, पूर्व, वक्री)
बुध 🌟 तुला (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
गुरु 🌟 धनु (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग =06:53-08:15
२ – उद्वेग =08:15-09:37
३ – चर =09:37-10:58
४ – लाभ =10:58-12:20
५ – अमृत =12:20-01:42
६ – काल =01:42-03:03
७ – शुभ =03:03-04:25
८ – रोग =04:25-05:47

॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल =05:47-07:25
२ – लाभ =07:25-09:04
३ – उद्वेग =09:04-10:42
४ – शुभ =10:42-12:20
५ – अमृत =12:20-01:59
६ – चर =01:59-03:37
७ – रोग =03:37-05:16
८ – काल =05:16-06:54
(पंडित विष्णुदत्त शास्त्री)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!