





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2024। क्षेत्र के अनेक गांवों से ग्रामीण लगातार खेती बाड़ी को नुकसान पहुंचा रहें और ग्रामीण जंगली सुअरों को पकड़ने के लिए कई बार ज्ञापन भी दिए है। अब ये जंगली सुअर मानव जीवन के लिए भी संकट बनने लगें है। आज सुबह 7 बजे गांव बरजांगसर में 60 वर्षीय किसान रामेश्वरलाल पुत्र रेवंतराम जाट पर सुअर ने हमला कर उसे घायल कर दिया। रामेश्वरलाल के भाई ने बताया कि सांडवा मार्ग पर स्थित गांव की रोही के खेत से वह सुबह गांव के लिए रवाना हो रहा था। तभी खेत की बाड़ में छुप कर बैठे सुअर ने उस पर हमला कर दिया। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं गांव के सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण सिद्ध सहित ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंच गए है और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देंगे। जंगली सुअरों को गांव में छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और इन्हें पकड़ कर किसानों व ग्रामीणों को राहत देने की मांग कर रहें है। सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण सिद्ध ने बताया कि पूर्व में भी ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन से मांग की थी। छोटे बच्चे, महिलाएं खेतों व ढ़ाणियों में रहते है और जब वे इन्हें फसल का नुकसान करते हुए भगाने का प्रयास करते है तो ये सुअर सामना करने लगते है। ये भागते नहीं और मानव जीवन को नुकसान पहुंचाने का संकट खड़ा कर दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान के दोनों पैरों को जख्मी कर उसके पेट, हाथों पर चोटें पहुंचाई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच की अगुवाई में ग्रामीणों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन।