May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नागरिकों का विश्वास है कि अभी हमारे क्षेत्र में ईमानदारी, सद्व्यवहार, सहयोग के भाव अन्य स्थानों की तुलना में अधिक जीवंत है। यहां ईमानदारी के उदाहरण भी नागरिकों द्वारा पेश किए जाते है। क्षेत्र में आज एक टैम्पू से सामान का थैला गिर गया, एक गाय गायब हो गई और एक युवक को पासवर्ड के साथ एटीएम मिला है जो मालिक का इंतजार कर रहा है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की क्षेत्र वासियों से अपील है कि कोरोना के इस संकटकाल में किसी की मदद कर मानवता की सुरक्षा के लिए नागरिक अपना योगदान देवें।
श्रीडूंगरगढ़ से सातलेरा सामान लेकर जा रहें एक साधारण दुकानदार का सामान शुक्रवार शाम खाखी धोरे के आस पास कहीं टैम्पू से गिर गया है। सामान मालिक सामान की तलाश कर रहा है और किसी को जानकारी हो तो वे 9928023965 पर कॉल कर सामान लौटाने में मदद कर सकता है।
कस्बे के आडसर बास में एक पशुपालक ने नई गाय खरीदी और उसे घूमने के लिए दोपहर में मंगलवार को बाहर खोला। गाय उसके बाद से गायब हो गई है और मालिक उसे ढूंढ कर परेशान हो रहें है। गाय की फ़ोटो देख कर किसी नागरिक का गाय से सामना हो तो वे पशुपालक की मदद करें और 73570 28608 पर फोन कर सूचना देवें।
पुलिस थाने के सामने एक ही युवक आमिर खान को एक एसबीआई का एटीएम मिला जिसके साथ एक पर्ची है जिस पर पासवर्ड, पिन नम्बर सभी जानकारी लिखी है। आमिर ने बताया चार दिन से एटीएम मालिक का इन्तजार कर रहा है। इमरान ने बताया कि एटीएम पर लूणा प्रजापत नाम लिखा है। एटीएम के लिए नागरिक इमरान को 73402 07969 पर फोन करके सूचना दे सकते है।
सभी पाठक इस खबर को अपने आस पास सभी तक पहुंचाए जिससे कोरोना के इस आर्थिक संकट के काल में आम नागरिकों की मदद हो सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवक को मिला एटीएम पासवर्ड सहित, मालिक की तलाश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खो गई पशुपालक की गाय मदद करें क्षेत्र वासी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!