श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2025। नकली खाद, बीज का निर्माण कम्पनियां करती है और बड़े औद्योगिक घरानों की कम्पनियों के बनाए माल को खाद-बीज व्यापारी को केवल बेच रहा है। ऐसे में दुकानदारों को नकली माल बनाने वाला घोषित कर दिया जाना असहनीय है एवं इसके विरोध में जिले भर के खाद-बीज विक्रेता तीन दिनों से हड़ताल पर थे। ऐसे में किसानों को भी अपने खेतों में आवश्यकतानुसार कीटनाशक नहीं मिलने से समस्याएं हो रही थी। यह हड़ताल रविवार रात्रि को टूट गई एवं सोमवार सुबह से सभी दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व जिले के खाद-बीज विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने विजयनगर पहुंच कर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री के साथ सकारात्मक चर्चा हुई एवं मंत्री ने अच्छा कार्य करने वाले खाद-बीज व्यापारियों को परेशान करने वाले लोगों पर कार्रवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही अमानक उत्पाद बनाने वाली कम्पनियों पर कार्रवाही के लिए काननू में संशोधन करवा कर कड़ी कार्रवाही करने की बात कही। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी से भी मुलाकात की एवं स्थानीय स्तर की अन्य मांगों को भी मान लिए जाने का आश्वासन मिला। मंत्री एवं निदेशक से मुलाकात के बाद जिले के खाद-बीज व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के बारे में बताया एवं इसके बाद दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया। प्रतिनिधिमंडल में श्रीडूंगरगढ़ के शेरूणा से मुखराम गोदारा, जसरासर से इंदरचंद तिवाड़ी, नोखा से पूनमचंद ज्याणी, परमाराम सारण, रामरतन सारण, बीकानेर से सुरेन्द्र गोदारा, धर्मवीर मूंड, लूणकरणसर से नवरतन बंसल शामिल हुए।