श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2023। पूरे राज्य में इन दिनों विधानसभा चुनाव 2023 की चर्चाएं, राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां एवं चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के प्रयास जोरों पर है। लेकिन अंदरखाने से एक सवाल निकल कर आ रहा है कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 में नहीं होगें? सत्ता के गलियारों एवं सचिवालय में शुक्रवार को चुनाव आयोग का केन्द्रीय चुनाव आयोग का एक आदेश वायरल हो रहा है जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेंलगाना राज्यों में विधानसभा चुनावों के बारे में संभावित तारिखें दी गई है। इस आदेश के अनुसार राजस्थान में विधानसभा चुनाव नवम्बर-दिसंबर 2023 के बजाए 14 जनवरी 2024 को करवाने एवं मिजोरम में 17 दिसम्बर 2023 को, छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024 को, मध्यप्रदेश में 6 जनवरी 2024 को एवं तेलंगाना में 16 जनवरी 2024 से पहले नई सरकार गठीत करवानी है। बताया जा रहा है कि राज्य के मुख्य सचिवों एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के नाम से आए इस आदेश में विधानसभा चुनावों से पहले नियमानुसार अधिकारियों की पोस्टिंगें, तबादलें करने के निर्देश दिए गए है। हालांकि श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स इस आदेश की पुष्टि नहीं करता है लेकिन नेताओं व मीडियाकर्मियों के बीच वायरल हो रहे इस आदेश के कारण खासी चर्चाएं छिड़ गई है।