हरियाणा से आए, सरदारशहर में पम्प लूटा, जेतासर में नाकाबंदी तोड़ पुलिस पर हमला किया, श्रीडूंगरगढ़ में गिरफ्तार। जाने पूरी वारदात, देखें लूटेरों के फोटो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अगस्त 2020। हरियाणा से आकर सरदारशहर के भादासर में भगवती पेट्रोल पम्प को लूट कर भागने के प्रयास में हरियाणा के बदमाश श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सोमवार रात्रि करीब 9.45 बजे सरदारशहर पुलिस द्वारा पम्प लूट कर श्रीडूंगरगढ़ की और भागने की सूचना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल श्योराण की अगुवाई में जेतासर गांव के पास नाकाबंदी की गई। थोड़ी देर में सरदारशहर की और से दो स्विफ्ट गाडियां तेज गति में लहराते हुए आई तो श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रूकवाने का प्रयास किया। लेकिन आगे चल रही गाड़ी ने पुलिस बोलेरो को टक्कर मार कर नाकाबंदी तोड़ दी। इस टक्कर में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल श्योराण के हाथों में चोटें भी आई व पुलिस बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई। युवकों ने हथियार लहराते हुए पीछा नहीं करने की धमकी भी दी लेकिन श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सहित पुलिस कार्मिकों ने हिम्मत के साथ गाड़ी का पीछा किया एवं जेतासर से श्रीडूंगरगढ़ के बीच गाड़ी को रूकवा कर उसमें बैठे लोगों को गिरफ्तार किया। गाड़ी में तीन जने सवार थे जिनमें से एक जना उतर कर पैदल भाग गया एवं दो जनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान रोहतक निवासी 25 वर्षीय पवन उर्फ टीनू चमार और वल्लभगढ़ निवासी 30 वर्षीय नवीन उर्फ सोनू पंडित के रूप में हुई। आरोपियों से एक देशी कट्टा एवं एक खाली राऊंड भी जब्त किया गया है। सोमवार रात्रि को दो आरोपियों को पकड़ने के बाद मंगलवार दोपहर को पुलिस ने सोमवार रात्रि को अंधेरे का फायदा उठा कर भागने वाले आरोपी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी 24 वर्षीय जगतसिंह उर्फ जगत वाल्मिकी को भी पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है।

लूट की रकम दूसरी गाडी में सवार युवक ले भागे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भादासर के भगवती पेट्रोल पम्प को लूट कर हरियाणा के पांच लूटेरे दो गाडियों में भागे थे। इनमें से पहली गाड़ी के साथ पुलिस की भींडत होने के बाद तीन आरोपी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पकड़ लिए है। लेकिन इस दौरान पीछे वाली गाड़ी में आ रहे दो आरोपी वापस सरदारशहर रोड की और भाग छुटे। दूसरी गाड़ी में सवार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी मिंटू व दीपक के रूप में हुई है एवं लूट की रकम भी इन दोनों के पास ही बताई जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भादासर में लूट के 3 आरोपियों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भादासर में लूट के 3 आरोपियों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।