श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। ओवरब्रिज क्षेत्र की मांग है और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान यही है। रेलवे को अंडर ब्रिज नहीं बनाने दिया जाएगा ये बात समिति के धरना स्थल पर विधायक गिरधारीलाल महिया ने कही। महिया ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत से मिलकर ओवर ब्रिज के लिए राशि आंवटित करने की मांग की गई है। महिया ने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के धरने पर जाकर अपना समर्थन दिया व रेल विभाग को सर्वे दुबारा करने की मांग की। ध्यान रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने रेलवे विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ बीदासर मार्ग पर अंडर ब्रिज बनाने के सर्वे की सूचना प्रकाशन के बाद नागरिकों में ओवर ब्रिज के लिए नई ऊर्जा का संचार हुआ व अनेक नेता व जनप्रतिनिधि संघर्ष को तेज करने में जुट गए है। आज धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता तुलसीराम चौरड़िया ने की और चौरड़िया ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी धरना जारी रहेगा। समिति संयोजक श्यामसुंदर आर्य ने कहा कि 1 फरवरी को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और कल से समिति सदस्य क्षेत्र के गांवो में टोलियां बनाकर निकलेंगे। धरने पर पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, भाजपा नेता धर्माराम कुकणा, एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, पूनमचंद नैण, सोहनलाल ओझा, रामसिंह जागीरदार, भंवरलाल बाना, श्रवणकुमार भांभू, चांदराम चाहर, प्रभुराम बाना, रतनसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। नत्थूनाथ मंडा, प्रह्लाद भांभू, रेखाराम लूखा, तोलाराम जाखड़, विवेक माचरा, मूलाराम भादू, धर्मपाल बागड़वा, मिशनाराम खिलेरी, हरिराम बेरा, रामकिशन गावड़िया सहित अनेक ग्रामीण धरने पर उपस्थित रहें।
विरोध प्रदर्शन 1 फरवरी को होगा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व में प्रर्दशन की 30 जनवरी तिथि घोषित की गई तो कभी 31 जनवरी की घोषणा हुई। फाइनल समिति के लेटरपैड पर आज धरने की तिथि 1 फरवरी तय की गई है। धरना स्थल से संपर्क टोलियों का निर्माण किया जा रहा है व कल से गांवो में ग्रामीणों को सरकार से ओवर ब्रिज की मांग के लिए 1 फरवरी को प्रदर्शन में शामिल होने का आमंत्रण दिया जाएगा।