बारिश के कारण 16 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, पढें विस्तार से

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अगस्त 2024। गुरुवार को जिले भर में अत्यधिक बरसात हुई और शुक्रवार को भी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने विशेष आदेश निकाल कर शुक्रवार 16 अगस्त को जिले भर में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है। कलेक्टर के आदेश अनुसार शुक्रवार को जिले कि समस्त निजी, सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों और कोचिंग संस्थाओं में बच्चो के लिए अवकाश रहेगा। विदित रहे कि गुरुवार को हुई बारिश के बाद जिले भर में जलभराव की स्थिति बन गई है।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं और अवकाश के निर्देश उपरांत यदि कोई शिक्षण संस्था संचालित होती है, तो होने वाली विभागीय कार्यवाही के लिए संस्था प्रधान जिम्मेदार रहेंगे। शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ यथा समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।