May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितम्बर 2023। क्षेत्र में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को क्षेत्र में दो जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए गए है। पहले प्रदर्शन की खबर गांव जाखासर से आई है। जहां निर्माणाधीन 132केवी जीएसएस का कार्य अत्यंत धीमे होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने की मांग की है। ताकि जीएसएस का शीघ्रता से संचालन हो सके और किसानों को बिजली समस्याओं से राहत मिल सके। ग्रामीण रामेश्वरदास स्वामी ने बताया कि मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मल्लाराम सारण, सुरजाराम सिहाग, रामरख सिहाग, रामनिवास सिहाग, मनफूल सिहाग, गुलाबसिंह, जगदीश मेघवाल, श्रवणराम, राजूराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचें एवं ठेकेदार फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर डीपी अग्रवाल के समक्ष कार्यगति को लेकर रोष जताया। इस दौरान विद्युत निगम के जेईएन अमित भाटिया भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने तीन दिनों में कार्य की गति नहीं बढ़ाने और मिट्टी भराव का कार्य पूर्ण नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी खबर गांव ऊपनी से आई है, जहां बाबा रामदेव सेवा समिति से जुड़े किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर सिंचित एवं बारानी फसलों में व्यापक नुकसान की जानकारी देते हुए बीमा कम्पनियों से फसल क्लेम दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रतीराम गोदारा, भंवरलाल, राजूराम, मुखराम, सुखराम आदि किसान शामिल रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाखासर में किसानों ने किया प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!