बीकानेर पीबीएम में विधायक महिया ने दिए 40 लाख, आएगी लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम युक्त एम्बुलेंस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के विधायक गिरधारी लाल महिया ने बीकानेर पीबीएम को लाइफ स्पोर्टिंग सिस्टम से लैस एम्बुलेंस देने के लिए 40 लाख रुपये की अनुशंसा की है। महिया ने पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर परमेन्द्र सिरोही के आग्रह पर विधायक कोटे से यह राशि देने की पहल की है। इस एम्बुलेंस में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य सभी जरूरी जीवन रक्षक उपकरण होंगे। हृदय रोगियों के लिए थ्रम्बोलेसिस जैसी सुविधा भी होगी। इस एम्बुलेंस में घायलों का सभी तरह का उपचार तत्काल संभव हो सकेगा। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि गंभीर अवस्था में पहुंच चुके मरीजों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण सुविधा होगी। बीकानेर जिले के प्रत्येक क्षेत्र में गंभीर मरीजों को लाने-ले जाने हेतु इस एम्बुलेंस का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में यह अपनी तरह की पहली एंबुलेंस है। जिसमें मरीजों की प्राण रक्षा के लिए लाइफ सपोर्टिंग उपकरण लगे हैं। हृदय रोग, ब्रेन हैम्ब्रेज, किडनी, लीवर सहित सभी गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बड़े अस्पतालों तक सुरक्षित भेजने में यह एंबुलेंस बेहद उपयोगी साबित होगी। पीबीएम हेल्प कमेटी के एडवोकेट बजरंग छींपा एवं सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने इस अनुशंसा पर विधायक गिरधारीलाल महिया का आभार जताया है।