May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आजकल अजब गजब ढंग से काम हो रहे है यहां ना तो सिस्टम दिख रहा है और ना ही कोई नियम कायदे। इसी का उदाहरण सामने आया है कस्बे में रूपा देवी स्कूल के खेल मैदान के बीच मे से बन रही अवैध सड़क के रूप में। ओर मजे की बात यह है कि इस सड़क को कोई सरकारी एजेंसी नही बल्कि निजी लाभ के लिए व्यक्तिगत स्तर पर बनाई जा रही है। फिर भी खेल मैदान की रखवाली के जिम्मेदार मौन है ओर आखिर में छात्र संगठन ने ही आवाज उठाई है। एसएफआई तहसील कमेटी अध्यक्ष गौरव टाडा ने बताया कि खेल मैदान के बीच मे से सड़क बनने की जानकारी मिली तो हमने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया और मैदान में बिना किसी स्थाई और कट्टानी रास्ते के हो रहे अवैध सड़क निर्माण को रुकवाने की मांग की गई। लेकिन विडम्बना है कि उनके द्वारा इस सबन्ध में गम्भीर लापरवाही बररते हुए कोई कार्रवाई नही की गई। ऐसे में आक्रोशित छात्रों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया और खेल मैदान पर कब्जे की शिकायत की। इसके बाद मौके पर सिटी पटवारी पहुंचे और कार्य रोकने के निर्देश दिए। एसएफआई तहसील सचिव गोपी पूनियां, सुभाष तर्ड, महेंद्र बाना, आनंद शर्मा, रामरतन गिल्ला, भगवानाराम आदि ने स्कूल प्रशासन और अवैध सड़क निर्माता के खिलाफ रोष जताया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रशासन को ज्ञापन देते एसएफआई से जुड़े छात्र नेता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!