बेटे के बाद बाप के पास भी मिले कारतूस, गिरफ्तार, अवैध हथियारों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाई जारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 नवम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ सीआई वेदपाल शिवराण की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ मुहिम जारी है। शिवराण ने बताया कि रविवार रात को अवैध पिस्टल लेकर वारदात करने की फिराक में घूम रहे दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया गया था और उस से 1 पिस्टल ओर 1 मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस पकड़े गए थे। आरोपी के घर और हथियार होने का अंदेशा था और इसलिए उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही उसके घर पर नजर रखी जा रही है। सोमवार दिन में तो कोई हलचल नहीं हुई लेकिन सोमवार रात ढलने के साथ ही आरोपी दशरथ के पिता पाबूदान सिंह घर से निकले। उनके पास हथियार होने का अंदेशा हुआ तो तलाशी ली गयी और पाबूदान सिंह से 1 मैगजीन ओर 2 जिंदा कारतूस पकड़े गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पाबूदान सिंह के खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज है। विदित रहे कि इससे पूर्व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रविवार रात को हार्डकोर अपराधी भानी नाथ सिद्ध को भी 1 पिस्टल ओर 3 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।