श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अब शहर के व्यापारी एकजुट हो गए है। इस संक्रमण की प्रसार क्षमता देखते हुए शहर के व्यापार मंडल ने आज श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया। सभी व्यापारियों ने कोरोना से क्षेत्र की सुरक्षा पर सहमति जताते हुए इसकी रोकथाम के लिए संकल्प लिया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या गल्ला किराना, खल पशुआहार, कपड़ा, हार्डवेयर, फुटवियर, जनरल मर्चेंट, मिठाई के अलावा बाजार के सभी व्यापारी शामिल हुए। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के महामंत्री श्याम सुन्दर पारीक ने कहा कि बढते कोरोना संकट के साथ ही व्यापारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। इस संक्रमण का फैलाव जैसे हो रहा है उसे देखते हुए हमारे क्षेत्र में इस वायरस से रोकथाम के लिए आम नागरिक को भी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग को बनाएं व बिना मास्क आने वालों को सामान इत्यादि नहीं देवें। सभी व्यापारी सरकारी गाइडलाइन का पालन करें व आम नागरिक से भी करवाएं। पारीक ने कहा की सभी व्यापारी कोरोना रोकथाम में जुटे उपखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन का पूरी जिम्मेदारी के साथ सहयोग करें।
संगोष्ठी में कन्हैयालाल सोमानी, हरिप्रसाद तापड़िया, गोपाल राठी, शिव प्रसाद मुधड़ा, बाबुलाल पांडीया, श्याम सुन्दर राठी, पवन राठी, सम्पत मल पुरोहित, गोपाल सिन्धी, महावीर सोमानी, लक्ष्मी नारायण तावणिया, बिहारी लाल राठी, जगदीश प्रसाद मालु सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।