SFI ने क्षेत्र के इस कॉलेज में 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया, अध्यक्ष महिया सहित जाने सभी नाम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जुलाई 2021। छात्र संगठन एसएफआई ने बी.एड. कॉलेज बिग्गा में सदस्यता अभियान के तहत आज 9 सदस्यीय कॉलेज कमेटी का गठन किया। कमेटी में कॉलेज इकाई का अध्यक्ष सुभाष महिया को चुना गया व महासचिव श्रवण पंवार, उपाध्यक्ष महेश तंवर, धनश्याम कुमार, संयुक्त सचिव गुंजन शर्मा व रेखा प्रजापत को बनाया है। इस दौरान रामकिशन, प्रेमसुख, दिव्या, धीरेन्द्र, खेतपाल आदि सक्रिय छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहें। यहां छात्रों को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता महेंद्र जाखड़ ने कहा कि कोरॉना क़ाल में दो साल से सभी बी. एड. कॉलेज बन्द पड़े थे और सरकार छात्रों को राहत देते हुए फीस वसूले जाने पर रोक लगाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसएफआई संगठन ने 9 सदस्यीय कॉलेज कमेटी का गठन किया।