May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2021। आज क्षेत्र के नागरिक रविवार के दिन छुट्टी मनाने के साथ कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण करवाना न भूले। आज क्षेत्र में 23 स्थानों पर 4500 वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे। नागरिकों को ऑन लाइन बुकिंग से छुटकारा देते हुए आज सभी स्थानों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण से टीकाकरण किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी पर 210 टीके प्रथम डोज व 90 टीके द्वितीय डोज, यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में 140 प्रथम व 60 दूसरे डोज के टीके लगेंगे तथा दोनों स्थानों पर कोवैक्सीन के टीके लगेंगे। अन्य सभी स्थानों पर कोविशील्ड के टीके लगेंगे। गांव मोमासर और लालासर में 140-140 प्रथम, 60-60 दूसरा टीका, जालबसर और धोलिया में 70-70 प्रथम व 30-30 द्वितीय डोज के टीके, बिग्गाबास रामसरा व कितासर में 210-210 प्रथम व 90-90 दूसरी डोज के टीके, अमृतवासी और धनेरू में 175-175 प्रथम व 75-75 द्वितीय टीका, जाखासर नया व सोनियासर मिठिया तथा बाना, कुनपालसर, पुन्दलसर, बेनीसर, पूनरासर, बिझांसर, टेऊ में 140-140 प्रथम डोज तथा 60-60 द्वितीय डोज के टीके, सांवतसर और लिखमीसर दिखणादा में 70-70 प्रथम व 30-30 द्वितीय डोज, लिखमीसर उत्तरादा व राजेडू में 105 -105 प्रथम डोज के टीके तथा 45-45 द्वितीय डोज के टीके लगाए जाएंगे। नागरिक आसानी से आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ अपना टीका लगवा सकेंगे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने कहा कि नागरिक मास्क लगा कर अपना टीका लगवाना सुनिश्चित करें जिससे तीसरी लहर से बचाव हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!