May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रैल 2024। क्षेत्र में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। घरों में चूरमे का प्रसाद बनाकर बाबा को भोग लगाया जा रहा है वहीं ज्योत आरती की जा रही है। मंदिरों में विभिन्न आयोजन हो रहें है। पूनरासर धाम में बाबा का मंदिर जन्मोत्सव पर फुलों व रोशनी से सजाया गया है। बाबा का दिव्य श्रृंगार किया गया। यहां बड़ी संख्या में बीकानेर जिले सहित दूर दूर से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहें है। हाइवे स्थित हनुमान धोरा मंदिर को फुलों व गुब्बारों से सजाया गया है। यहां सुबह से ही भक्तों की रेलमपेल लगी है। बाबा को 1 क्विंटल चूरमा बनाकर प्रसाद भोग लगाया गया है। गांव आड़सर में ग्रामीण हनुमान जन्मोत्सव मना रहें है। बाबा के दरबार को फुलों से सजाया गया है व बाबा को चूरमे का भोग लगाया गया। मंदिर में आज दिन व रात भर अखंड कीर्तन जारी रहेगा। मंदिर में अनेक श्रद्धालु सुदंरकांड का पाठ भी कर रहें है। गांव ठुकरियासर से सोमवार शाम 6 बजे ठाकुरजी मंदिर से पैदल यात्री पूनरासर धाम के लिए धूमधाम से रवाना हुए। पुजारी बुलाकीदास स्वामी ने बताया कि रात को यात्रा जारी रही और पदयात्रियों ने आज सुबह 7 बजे बाबा के दर्शन किए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर धाम में हुई विशेष पूजा अर्चना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे धोक लगाने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर प्रांगण को खूब फुलों से सजाया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खेजड़ी बालाजी के श्रद्धालु मौली बांधकर मांग रहें मन्नतें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में हनुमान धोरा मंदिर को सजाया फुलों व गुब्बारों से, सुबह से ही पहुंच रहे बड़ी संख्या में भक्त।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक लोग परिवार सहित बाबा के दर्शन करने पहुंच रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर से पैदल यात्रियों ने आज सुबह पूनरासर बाबा के लगाई धोक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर मंदिर में होगा आज दिन व रात अखंड कीर्तन, फुलों से सजाया बाबा का दरबार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घरों में हो रहा बाबा का विशेष पूजन।
error: Content is protected !!