October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2020। गांव ऊपनी, केऊ, रिड़ी, धनेरू, कल्याणसर में गुरुवार को टिड्डियों ने हमला किया। काफी बड़े दल है और किसान टिड्डियों से परेशान है लगातार हो रहे टिड्डी हमलों में किसानों को खासा नुकसान हो रहा है। किसान खेतों में फिलहाल टिड्डियों से सुरक्षा का ही ध्यान लगा रहे है। दिन में बैठने से रोकने का प्रयास पीपे, पराते, बजा बजा कर करते है व रात को कृषि विभाग की टीमों के साथ मिल कर उन पर छिड़काव कर रहे है। गुरुवार रात्रि को ग्राम ऊपनी, केऊ व रिड़ी में टिड्डी दलों पर अलग-अलग जगहों पर कृषि विभाग की टीम ने किसानों के साथ मिलकर सारी रात टिड्डियों पर कीटनाशक का छिड़काव किया। कृषि विभाग को टीम में सहायक कृषि अधिकारी रमेश चंद्र भाम्भू, कृषि पर्यवेक्षक बलवीर भादू, रमेश कुमार बाना, बनवारी लाल सैनी, परत नाथ, ओमप्रकाश बाना, ओमप्रकाश कुलड़िया, राजेन्द्र डेलू, पवन शर्मा, आदि ने टिड्डियों पर नियंत्रण कार्य किया।

तावनियां ने सरकार से किसानों की सहायता करने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नेता उपप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ आज बीकानेर से जयपुर भाजपा नेता जुगलकिशोर तावनियां से मिले। तावनियां ने राठौड़ से सरकार पर दबाव बनाने व टिड्डियों से परेशान किसानों को राहत दिलवाने की मांग की। इस पर राठौड़ ने उन्हें आश्वासन भी दिया कि वे सरकार से राहत की मांग करेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरुवार रात्रि को कृषि विभाग की टीमों ने ऊपनी, केऊ, रिड़ी में टिड्डी नियंत्रण कार्य किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरुवार रात्रि को कृषि विभाग की टीमों ने ऊपनी, केऊ, रिड़ी में टिड्डी नियंत्रण कार्य किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में टिड्डियां किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!