कृषि मंडी का औचक निरीक्षण किया उमा मित्तल ने, सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रैल 2024। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने कृषि मंडी का औचक निरीक्षण किया। मित्तल ने मंडी प्रशासन को मंडी प्रागंण में साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए। कृषि उत्पाद की तौल, बोली व नीलामी आदि का निरीक्षण किया। मित्तल ने कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव ठीक से रखने, सफाई व्यवस्था एवं प्रसतावित कार्यों का अवलोकन किया तथा मंडी सचिव सुरेंद्रकुमार बांगड़वा को प्रवर्तन कार्य कराने, आवक एवं आय में वृद्धि के निर्देश दिए। मित्तल ने लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए मंडी में कार्यरत श्रमिकों, किसानों एवं कार्यालय स्टाफ को मतदान की शपथ दिलावाने के साथ मंडी की दीवारों पर मतदान की तारीख के पोस्टर चिपकाने के निर्देश दिए। इस दौरान मंडी प्रशासन व मंडी व्यापारी मौजूद रहें।