May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 दिसम्बर 2021। तहसील के गांव ऊपनी में गत बुधवार दोपहर को फांसी पर झूलने वाले 21 वर्षीय युवक के शव का आज चौथे दिन पोस्टमार्टम हो पाया है। पुलिस लगातार चार दिनों से परिजनों से समझाइश कर रही थी लेकिन परिजन ना तो शव लेने आए और ना ही स्थानीय अधिकारियों से कुछ कहा। ऐसे में शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार भी ऊपनी पहुंचे और मृतक के परिजनों से समझाइश की तो परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ भूमि हड़पने और उस सबंध में 22 अक्टूबर को दर्ज करवाये मुकदमे में जांच अधिकारी द्वारा एफआर लगाने से आहत होकर युवक के फांसी खा लेने की बात कही। परिजनों की रिपोर्ट पर ऊपनी सरपंच पति रामेश्वर लाल गोदारा, सरपंच पुत्र श्रवणराम, उनके मजदूर राजूराम ओर दलाल साबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजन शव लेने को तैयार हुए और पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर शव सुपुर्द किया गया। सामान्यतया अंधेरा होने के बाद चिकित्सको द्वारा पोस्टमार्टम नहीं किया जाता लेकिन इस मामले की गम्भीरता व चार दिनों में शव के सड़ने की स्थिति को देखते हुए शाम 7 बजे बाद पोस्टमार्टम किया गया। चार दिनों से मोर्चरी में पड़े शव को परिजनों द्वारा लेने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!