श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ थाने के सामने मंगलवार सुबह एक युवक शराब के नशे में वहां पहुंच गया एवं उत्पात मचाने लगा। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस इन दिनों लगातार सक्रिय होकर शराबियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है एवं हर ओर घूम घूम कर शराबियों को पकड़ रही है। ऐसे में थाने के आगे पहुंच कर ही शराब के नशे में उत्पात मचाने के बाद स्थिति विचित्र सी हो गई। हैडकांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि सांवरलाल पुत्र अमरचंद प्रजापत निवासी बीदासर एवं हाल गोविंद भोजनालय शराब के नशे में थाने के आगे पहुंचा। वहां स्थित चाय की थड़ी पर हंगामा मचाने लगा। शोर सुन कर पुलिस जवान बाहर आए एवं युवक को शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।