श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2020। कई दिनों से चल रहे नरेगा भुगतान विवाद में जिला कलेक्टर एवं जिला परिषद के आदेशों को भी नहीं मानने पर चार्जशीट कर सामना कर रहे श्रीडूंगरगढ़ विकास अधिकारी मनोज कुमार धायल को राज्य सरकार द्वारा एपीओ कर दिया गया है। पंचायती राज विभाग के संयुक्त शासन सचिव गौरव चतुर्वेदी आदेश निकालते हुए तत्काल प्रभाव से एपीओ करते हुए आदेशों की प्रतिक्षा में जयपुर मुख्यालय पर उपस्तिथि देने को कहा है। विदित रहे कि क्षेत्र में गत करीब एक माह से चल रहे नरेगा भुगतान विवाद के बाद आज आखिर यह आदेश निकाला गया है। इस संबध में जिला कलेक्टर ने पूर्व में बीडीओ धायल को 17 सीसीए की चार्जशीट भी दी थी।