श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितंबर 2020। अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के जिला महासचिव पद पर कस्बे के एडवोकेट श्रीकिशन स्वामी को नियुक्त किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष बलवंत वैष्णव ने स्वामी को नियुक्त करते हुए उन्हें महासंघ में पुजारी वर्ग को जोड़ने, एकसाथ लाने व डोली भूमि पर खातेदारी अधिकार के लिए उन सभी में जागरूकता लाने के निर्देश दिए है। महासंघ के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने स्वामी को बधाई दी। श्रीकिशन स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सदैव समाज हित में अपना योगदान देने की बात कही।