May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्टूबर 2021। गांव मोमासर में प्रशासन गांवो के संग सम्पन्न हुआ और शिविर में ग्रामीणों के काफी काम किए है। सभी विभागों ने अपनी सेवाएं शिविर में दी और मौके पर 25 जॉब कार्ड बनाए, 125 मोबाइल नम्बर नरेगा कार्ड से जोड़े गए, 103 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए, 144 पट्टे बनाएं गए जिनमें से 20 पट्टे मौके पर वितरित किए गए। दो सड़कों की मरम्मत का कार्य मौके पर करवाया गया तथा दो सड़कों के निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की। पशु चिकित्सकों ने 52 पशुओं का उपचार, 12 पशुओं में बांझपन का उपचार, 758 पशुओं का वैक्सीनेशन किया गया, स्वास्थ्य विभाग ने 44 लोगों की शुगर जांच की गई, टीकाकरण किया गया। आयुर्वेद विभाग ने 27 ग्रामीणों की जांच कर दवाइयां दी गई। बिजली विभाग ने दो मीटर बदले, 6 कनेक्शन जारी किए, 7 बिल सुधार किए। 2 पालनहार, व 2 विधवा पेंशन स्वीकृत की गई है।

कृषि प्रधान मोमासर में एक्टिव रहा कृषि विभाग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि प्रधान मोमासर में कृषि विभाग एक्टिव रहा और विभाग ने सहायक कृषि अधिकारी रमेशचन्द्र भाम्भू व परतनाथ ने किसानों को डीएपी की जगह एसएसपी व यूरिया का इस्तेमाल की सलाह दी है। किसानों को कृषि विभाग ने 4 मृदा कार्ड दिए, 5 के नमूने लिए, फव्वारा सिचांई के आवेदन लिए। साथ ही मौके पर किसानों को राजकिसान साथी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दी गई व अनुदान योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषको को किसान हितैषी “RAJKISAN SUVIDHA’ एप्प मौके पर ही इंस्टॉल करवाकर उस पर उपलब्ध समस्त जानकारी को विस्तार से समझाई।

पटावरी ट्रस्ट की घोषणा छाई रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस बार अधिक बरसात से कई गांवो में भारी नुकसान हुआ और कई ग्राम पंचायतों के सरपंच प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहें है। आज मोमासर में सुमेरमल पटावरी ट्रस्ट के कन्हैयालाल जैन द्वारा अतिवृष्टि से जिन गरीब परिवारों के मकान गिर गये थे ऐसे 25 गरीब परिवारों का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। शिविर के दौरान गांव में ट्रस्ट द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की चर्चा छाई रही और ग्रामीणों ने जैन का आभार प्रकट किया।

ये रहें उपस्थित, ग्राम पंचायत में सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में प्रशासन गांवो के संग शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों का ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच सरिता संचेती ने सम्मान किया। उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी, विकास अधिकारी, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी संजीव बुडानिया, बिजली विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी भी मोजूद रहे व सभी को शॉल उढ़ा कर सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत मोमासर के उपसरपंच जुगराज संचेती ने सहित सभी वार्ड पंच व ग्रामीण उपस्थित रहें । यहां उत्तम सांखला, विधाधर शर्मा, मनफूल गोदारा, गोपाल गोदारा, प्रभु गोदारा, मनोज संचेती, मुकेश नाई, शंकर गोदारा, पवन सैनी, जगदीश बेरा, कुशलाराम गोदारा, रमेश शर्मा, उदराम गोदारा, गोरीशंकर खटीक, सुखराम गोदारा, आसुराम नेण, ने अपनी सक्रिय सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ पढ़ें वो खबर जो हो पूरी व पुख्ता, क्योंकि हम कही सुनी नहीं ग्राउंड रिपोर्ट पहुंचाते हैं आप तक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी अतिथियों का ग्राम पंचायत की ओर से स्वागत सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने आभार जताया सरपंच सरिता सेवी संचेती का। 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!