June 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2022। तोलियासर में अतिक्रमण हटाओ का विवाद आज क्षेत्र में चर्चाओं में रहा। यहां प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने दल बल के साथ पहुंची व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाईयां की गई। टीम ने जेसीबी के सहारे कार्रवाई की और अतिक्रमण हटाए। प्रशासन ने यहां 42 रिहायशी मकानों को छोड़ कर सभी अतिक्रमण हटा दिए है। इनमें से 25 घरों ने हाईकोर्ट या सिविल कोर्ट से स्थगन के आदेश ले रखें है। 17 अन्यों को सात दिन में स्थान खाली करने के लिए कहा गया है। अन्यथा प्रशासन ने इन्हें सात दिन बाद हटाने की कार्रवाई करेगा। “मौके पर जो भी अतिक्रमण किए गए वे सभी हटा दिए गए है तथा सभी बाड़, दीवार, दरवाजे सभी पर कार्रवाई की गई है। गैर स्थगन प्राप्त मकानों पर शीघ्र कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा”- तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा।
ये रहें टीम में शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई प्रशासनिक टीम में तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा, नायब तहसीलदार जयनारायण, प्रशिक्षु नायब तहसीलदार सपना सोनी, तथा पटवारी श्रीडूंगरगढ शंकरलाल जाखड़, श्रीचंद विश्नोई तोलियासर, सीताराम नाई रिड़ी, सुमन चौधरी लखासर, सुनिता चौधरी जेतासर तथा ठुकरियासर गिरदावर चैनसिंह, आडसर गिरदावर प्रह्लाद सिंह, सहित एएसआई बीरबलसिंह मय दस्ता शामिल रहें। सभी ने अतिक्रमियों से समझाईश करते हुए अतिक्रमण हटाएं।
पिटिशनकर्ता ने कार्रवाई पर विरोध जताते हुए कहा खानापूर्ति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर में अतिक्रमण हटाने गई टीम द्वारा की कार्रवाई को खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए कोर्ट की अवमानना बताई। पिटीशनकर्ता पृथ्वीराज राजपुरोहित ने कहा कि वे 11 जुलाई को हाईकोर्ट में वीडियोग्राफी के साथ अपना पक्ष रखेंगे। राजपुरोहित ने कहा कि होईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में है और अतिक्रमणकारियों के साथ खड़ा है ऐसे में न्याय की उम्मीद कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!