March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 अप्रैल 2020। बीकानेर में लगातार बढ रहे कोरोना खतरे से श्रीडूंगरगढ प्रशासन भी आज पूरा अलर्ट मोड पर लॉकडाउन का पालन करवा रहा है। बाजार में बिना काम घूम रहें युवाओं की पूरी क्लास लगाई जा रही है। उन्हें मुर्गा बनाया जा रहा है और उठक-बैठक लगवाई जा रही है। आज उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल, सीओ धर्माराम गिला भी मैदान में डटे है और लोगों से सख्ती से पेश आ रहे है। आज राकेश कुमार न्यौल ने पान पुड़िया खरीदने घर से बाहर आए लड़कों से उठकबैठक लगवाई व सख्ती से समझाया। वहीं बैंके भी अपने ग्राहकों को लगातार सचेत कर रही है कि सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और बिना काम घर से बाहर ना आएं। कल श्रीडूंगरगढ टाइम्स ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने की मांग भी प्रशासन से की थी। टाइम्स ने बैंकों से भी जागरूकता में सक्रिय योगदान मांगा था आज लगभग सभी बैंक्स अपने यहां लोगों से समझाईश कर रही है। कई सामाजिक संस्थाओं ने भी मंगलवार को बाजार के हालात देखकर प्रशासन से लॉकडाउन का पालन करवाने की अपील की।
कम ना आंके कोरोना के खतरे को
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने कहा कि जनता के जीवन की सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है और वर्तमान समय में विश्व जिस खतरे से सामना कर रहा है वह उससे सुरक्षा का एक ही तरीका है कि लॉकडाउन का पालन करवाया जाए। न्यौल ने कहा कि जनता इस खतरे को समझे और अपने घरों से जरूरी कार्य नहीं होने तक ना निकले। सभी नागरिक इसे हल्के में ना ले व अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!