May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2022। शहर के बाजार में आज प्रशासन सख्त मोड पर है और मास्क नहीं पहनने वालों को सख्त हिदायत दी जा रही है। तहसीलदार तेजपाल गोठवाल की अगुवाई में पुलिस जाब्ता बाजार में मार्च करते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवा रहा है। गोठवाल ने नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन की पालना अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए नागरिक कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं कर सकते है। श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों से कोविड के दोनों डोज लगवाने का प्रमाणपत्र बाहर चस्पा करने की बात कहते हुए बिना मास्क के ग्राहक को सामान नहीं देने की समझाइश की है। बता देवें सीएम अशोक गहलोत ने लॉकडाउन नहीं लगाने की बात स्पष्ट कर दी है और जनता को जागरूक होने की जरूरत को देखते हुए प्रशासन भी जागरूकता अभियान में जुट गया है।

कोरोना अपडेट्स सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों के लिए आज ही जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसीलदार तेजपाल गोठवाल ने गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोठवाल ने दुकानदारों के कोरोना के दोनों डोज लगवाने के प्रमाण पत्र जांचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस प्रशासन ने आज से मास्क की अनिवार्यता के लिए सख्ताई प्रारम्भ की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रशासन ने नागरिकों को समझाईश करते हुए पहनाए मास्क।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस के जवानों ने मुख्य बाजार की सभी गलियों में घुमकर मास्क पहनने की अपील की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिकों को अलर्ट करते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए समझाईश किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सब्जीमंडी में तहसीलदार ने बिना मास्क पहने ग्राहकों को सामान नहीं देने की बात समझाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में बिना मास्क निकलने पर होगी कार्रवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अस्पताल रोड पर निकले पुलिसकर्मियों ने समझाया लोगों को।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!